Punyashlok Ahilyabai | written episode 29 june 2021

अहिल्या व्रत को लेके परेशान है की अब क्या होगा उसे तो भूख बर्दाश्त नहीं । खांडेराओ उसे मिलता है और अहिल्या को परेशान देखता है । अहिल्या उसे बता देती है की वो भूखी नहीं रह पाती । खांडेराओ अहिल्या को परेशान देख कर परेशान होता है । 

गौतमा , द्वारिका और बाना बाई  व्रत की तयारी कर रही है खांडेराओ वहाँ आता है और बातों बातों में गौतमा को कहता है की अहिल्या को व्रत मत रखने दो वो भूखी नहीं रह पाती है । गौतमा उसे समझा कर भेज देती है ।

हरकू बाई साहिब के पास अहिल्या आती है और कहती है की क्या वो नाश्ता बना लेंगी क्यूंकी अगर मैं जाऊँगी रसोई में तो खाना देख कर मेरा मन करेगा खाने को । हरकू मान जाती है मगर तभी गौतमा वहाँ आती है और कहती है की अहिल्या तुमरे संयम की परीक्षा है इसलिए तुम व्रत भी रखोगी और पूरा दिन रसोई में काम भी करोगी । 

खांडेराओ अहिल्या से पूछते है की अब वो क्यूँ निराश है अब तो उसे व्रत नहीं रखना पड़ेगा , मगर अहिल्या खांडेराओ से नाराज होती है और कटी कर देती है की, क्यूँ खांडेराओ ने उसकी सिफ़ारिश की और क्यूँ सासु बाई को बताया की मुझे भूख बर्दाश्त नहीं होती । खांडेराओ हैरान होते है की ऐसा कैसे हो गया । 

अहिल्या रसोई में जाती है और खाना बनवा रही है तभी वहाँ जमुना आती है और अहिल्या को वहाँ देख के जाने लगती है मगर अहिल्या उसे रोकती है और पूछती है की क्या वो कल रात गोदाम में थी । जमुना यह सुन के सकपका जाती है और अहिल्या के सवालों का जवाब देने की जगह उसी पे चिलाने लगती है की मुझे तुमने चोर कहा । अहिल्या को समझ नहीं आता की यह एकदम से चिलाने और रोने क्यूँ लगी और क्यूँ रसोई घर से चली गई ?

द्वारिका और बाना  व्रत की बात कर रही है और उने जमुना के रोने की आवाज़ सुनती है और जब जमुना रो रो के बताती है की अहिल्या ने कैसे उसे चोर कहा और अपमान किया तो द्वारिका बड़क जाती है । जमुना की झूठी  कहानी को सच मान लेती है । इतने में दासी आकार बताती है की गौतमा ने सब को वट पूजा के लिए बुलाया है । द्द्वारिका कहती है की पूजा के बाद सजा दिलाएगी गौतमा से अहिल्या को ।

सब वट सावित्री की  पूजा खतम करते है । पुजारी कथा सुनाते है । कथा खतम करने के बाद पुजारी जी से अहिल्या सवाल करती है की अगर पत्नी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है तो पति क्यूँ नही अपनी पत्नी के लिए रखते । सब लोग हैरान होते है इस सवाल पे । 


Comments